आज बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुनील शेट्टी अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘हेरा फेरी’, ‘धड़कन’, ‘मैं हूं न’ और ‘बॉर्डर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में देनेवाले अभिनेता 90 के दशक के स्टाइलिश आइकन थे. फैंस इनकी स्टाइल और इनके डायलॉग्स की कॉपी किया करते थे. रोमांटिक किरदारों के साथ-साथ इन्होंने अपने एक्शन किरदार से भी दर्शकों का खूब दिल जीता. सुनील शेट्टी फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और वे इनदिनों ‘इंडियाज असली चैंपियन’ में नजर आ रहे हैं. सुनील शेट्टी विवादों से दूर रहते हैं और मेहनत करने पर विश्वास रखते हैं. सुनील शेट्टी अपने दोनों बच्चों के साथ एक पिता के साथ-साथ एक दोस्त की तरह भी रहते हैं. सुनील शेट्टी अपने फिटनेस का खासा रखते हैं, ऐसे में 55 का आंकड़ा पार कर चुके सुनील शेट्टी आज भी बेहद फिट हैं. कहा जाता है कि एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को सुनील शेट्टी पर क्रश था. लेकिन सुनील शेट्टी शादीशुदा थे, इसलिए सोनाली ने अपने प्यार का इजहार नहीं किया. उनके जन्मदिन के मौके पर जानिये उनसे जुड़ी 10 खास बातें…
1. सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को मैंगलोर कर्नाटक में हुआ था. उन्होंने साल 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके आपोजिट दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती नजर आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन दर्शकों ने सुनील शेट्टी के अभिनय के सराहा और उन्हें फिल्मों के ऑफर्स आने लगे.
2. साल 1994 की फिल्मों में वे एक स्टार बनकर उभरे. इस साल उनकी चार फिल्म, ‘दिलवाले’, ‘अंत’, ‘मोहरा’ और ‘गोपी किशन’ रिलीज हुई. इन फिल्मों ने सुनील शेट्टी के करियर को एक नया मोड़ दिया. इन फिल्मों के बाद सुनील शेट्टी एक सफल अभिनेता के तौर पर स्थापित हो गये.
3. इसके बाद साल 1996 में उनकी एक के बाद एक तीन फिल्में रिलीज हुई जिसमें ‘कृष्णा’, ‘सपूत’ और ‘रक्षक’ रिलीज हुई. इसके बाद उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई जिसमें उनके परफॉरर्मेंस को खूब सराहा गया और उनकी यह फिल्म ब्लाकबस्टर साबित हुई.
4. सुनील शेट्टी ने एक्शन स्टार के रूप में बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया. उन्हें फिल्म ‘धड़कन’ के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. इस फिल्म में उनके साथ-साथ अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के गाने भी खूब चर्चित हुए थे.
5. खबरें आई थी कि फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी के कई सीन कटवा दिए थे जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा था कि दोनों स्टार्स की दोस्ती में दरार आ गई है. लेकिन हाल ही में सुनील शेट्टी ने कहा था,’ में अक्षय से जलता नहीं हूं बल्कि उनसे प्रेरित हूं.’ ‘मोहरा’ में अक्षय कुमार और रवीन टंडन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.
6. सुनील शेट्टी एक फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता, टेलीविजन प्रिजेंटर और एंटरप्रेन्योर भी हैं. उन्होंने अपने सिने करियर के दौरान लगभग 110 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
7. कहा जाता है कि सुनील शेट्टी क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया. उन्हें मार्शल आर्ट में भी महारत हासिल है.
8. सुनील शेट्टी ने माना संग शादी की है और उनके दो बच्चे हैं- बेटी आथिया शेट्टी और बेटा अहान शेट्टी. माना एक इंडीरियर डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर कंपनी की मालकिन हैं. इसके अलावा वे एक एनजीओ भी चलाती हैं. इसमें सुनील शेट्टी भी उनकी मदद करते हैं.
9. सुनील शेट्टी की बेटी आथिया ने हाल ही में सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके आपोजिट आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली नजर आये थे. खबरें है कि जल्द ही अहान भी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं.
10. सुनील शेट्टी आज भले ही फ़िल्मों से दूर हैं लेकिन वे आज भी हर साल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं. ‘बार और क्लब’ के अलावा, उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट’ और कर्नाटक सहित देश के कई शहरों में उनके रेस्टोरेंट और होटल चेन हैं. उनका खुद का एक बुटिक भी है. इन सबसे उनकी हर साल करोड़ों की कमाई होती है.