मेलबर्न : आस्ट्रेलिया में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में एक मई को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ का 3डी संस्करण दिखाया जाएगा. अमिताभ (71) 11 दिन तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे. उन्हें इस उत्सव के दौरान विक्टोरिया की सरकार अंतरराष्ट्रीय सम्मान देगी और वह एक भारतीय छात्र को छात्रवृत्ति भी देंगे.
ला त्रोबे विश्वविद्यालय ने उनके नाम पर इस छात्रवृत्ति का नाम रखा है. आईएफएफएम के निदेशक मितू भौमिक लांगे ने कहा कि यह सभी मेलबर्न निवासियों एवं भारतीयों के लिए गर्व की बात है कि बिग बी इस उत्सव का उद्घाटन करेंगे और 1975 में रिलीज हुई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले के 3 डी संस्करण से इसकी शुरआत करेंगे. इस उत्सव के दौरान यहां चार परिसरों में 45 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी.