मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘यलो’ बहुत पसंद आ गयी है और इसी कारण उन्होंने इस फिल्म को हिंदी में बनाना पर विचार कर रहे हैं.
सलमान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम रितेश से यह फिल्म हिंदी में बनाने को कह रहे हैं. बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान रितेश देशमुख के प्रोडक्शन हाउस की दूसरी मराठी फिल्म ‘यलो’ की स्क्रीनिंग में यलो टी-शर्ट पहनकर पहुंचे.
सलमान के अलावा स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा, रितेश की पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा मौजूद थे. फिल्म यलो में उपेंद्र लिमए, ऐश्वर्या नारकर, उषा नाडकर्णी और मृणाल कुलकर्णी मुख्य भूमिका में हैं.