मुंबई:अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म `2 स्टेट्स` को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म हाइवे की सफलता के बाद आलिया को इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं.फिल्म ‘हाईवे’ के बाद इस बार आलिया अपनी आगामी फिल्म `2 स्टेट्स` का अलग-अलग शहरों में प्रचार करेंगी.
आलिया ने रविवार को ट्विटर पर लिखा कि दोबारा शहर का दौरा! लखनऊ के लिए रवाना. चलिए `2 स्टेट्स` के लिए हर शहर में प्यार फैलाएं. `2 स्टेट्स` फिल्म में आलिया तमिलनाडु निवासी लड़की की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म मशहूर लेखक चेतन भगत के इसी नाम से लिखे उपन्यास पर बनी है. इसमें अभिनेता अर्जुन कपूर भी हैं. अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म अलग-अलग शहरों में फिल्माई गई है.