मुंबई: फिल्म ‘रागिनी एमएमएस-2’ की सफलता के बाद सनी लियोन अब मराठी फिल्मों में भी अपने जलवे दिखाने की तैयारी में हैं. बॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ चुकी सनी अब अपनी प्रतिभा को नये मुकाम देना चाहती हैं और इसी कारण से वह अब मराठी फिल्मों में भी काम करने के लिए तैयार हो गयी हैं.
सूत्रों के अनुसार सनी लियोन जल्द ही मराठी फिल्म में अपने हॉट अवतार के साथ नजर आएंगी. नेशनल अवॉर्ड विजेता सुजय डहाके की फिल्म ‘वलगर एक्टिविटिस इन कॉर्प’ में सनी नजर आने वाली हैं. सनी के डायलॉग को मराठी में डब किए जाएंगे. ऐसा इस लिए क्योंकि सनी को मराठी भाषा नहीं आती है. गौरतलब है कि एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 में सनी लियोन के अभिनय को सभी ने सराहा है.