नयी दिल्ली : उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने आज कहा कि चुने जाने पर वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में अधिक वक्त देने के लिए फिल्मों में काम करना कम कर देंगे.
लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता एवं गायक तिवारी ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र से दूर रहने के लिए वह अपने सेलीब्रिटी होने का बहाना नहीं बनाएंगे और अधिकांश समय लोगों के लिए खुद को उपलब्ध रखेंगे. उन्होंने बताया, ‘‘प्रचार के दौरान जब कभी मैं लोगों से मिलता हूं वे अक्सर मुझसे कहते हैं कि सेलीब्रिटी हो भाग मत जाना.’’ मैं साल में आम तौर पर 10-12 फिल्में करता हूं.