मुंबई:अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने मेहनताना को लेकर काफी गंभीर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 से अबतक महिलाओं के पारिश्रमिक में कोई बदलाव नहीं आया है. इस बात का मुझे काफी अफसोस है.
कैटरीना ने कहा कि मैंने जब से फिल्मोद्योग में कदम रखा तब से अब तक महिला केंद्रित फिल्मों की संख्या में असाधारण बढ़ोतरी हुई है. ‘क्वीन’ फिल्म में कंगना, ‘कहानी’ में विद्या के लिए जिस किस्म की भूमिकाएं लिखी गई हैं, वे लाजवाब हैं.
अब इसके कई आयाम हैं. हमारे सिनेमा ने एक लंबा रास्ता तय किया है. उन्होंने कहा कि लेकिन जो एक चीज नहीं बदली, वह है महिलाओं का मेहनताना. यहां अभी भी एक भारी असमानता है.