कुछ दिनों पहले जेनिफर का जन्मदिन था. फैंस ने उन्हें ढेर सारे तोहफे भेजे थे. जेनिफर ने सोशल मीडिया पर फैंस को शुक्रिया कहा कि अगर ये तोहफे किसी ज़रूरतमंद को दिये जाते, तो उन्हें बहुत खुशी होती. जेनिफर के पोस्ट को लाइक करनेवालों में बिपाशा भी थीं. जबकि जेनिफर के फ्रेंड लिस्ट में बिपाशा नहीं हैं. मतलब साफ है वह जेनिफर के सोशल अकाउंट पर निगाह रखती हैं.
जेनिफर की जिंदगी में बिपाशा को दिलचस्पी है. बिपाशा के इस लाइक के बाद ही बातें शुरू हो गयीं. उन्हें स्टॉकर तो न जाने क्या-क्या कहा जाने लगा. ट्रॉलिंग के बीच बिपाशा ने उस पोस्ट को अनलाइक कर दिया. लेकिन बात और ज़्यादा बढ़ गयी. जेनिफर भी जम कर इस मुद्दे को उछाल रही हैं. जेनिफर कहती हैं कि बिपाशा बासु ने पोस्ट को अनलाइक क्यों किया, मुझे नहीं पता. इस पर इतनी बात क्यों की जा रही यह भी मुझे समझ नही आ रहा है. सौभाग्य है या दुर्भाग्य, लेकिन ये हकीकत है कि हम दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं. वह यह भी कहती हैं कि पिछली बातें वह भूल चुकी हैं, लेकिन शादी टूटने का दोष करण पर यह कहते मढ़ देती हैं कि शादी टूटने में उन पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता है, क्यूंकि मैंने अपने रिश्ते को 100 प्रतिशत दिये थे. जेनिफर आगे कहती हैं कि सही मायनो में मैं अब अपना, अपने परिवार और दोस्तों की अहमियत समझ पायी हूं.