मुंबई:अभिनेता शाहिद कपूर को ऋतिक रोशन का डांस काफी पसंद है. शाहिद ने कहा कि ऋतिक फिल्म उद्योग के सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रतिभावान डांसर हैं. वेआइफा पुरस्कार समारोह में ऋतिक के नृत्य का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
ये बाते शाहिद ने आइफा पुरस्कार के दौरान प्रेस मुलाकात में कही. फिल्म ‘कोई मिल गया’ देखने के बाद से ही शाहिद उनके डांस में मुरीद हो गये थे.शाहिद ने अपनी आगामी फिल्म ‘हैदर’ की शूटिंग हाल ही में पूरी की है. इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है. इसमें इरफान खान और तब्बू ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. यह 12 सितंबर को रिलीज होनी है.