कुछ दिनों पहले सैफ अली खान ने बेटी सारा अली खान के डेब्यू के बारे में दिल खोल कर बातें की थीं, लेकिन लगता है उनकी पहली पत्नी और सारा की मां अमृता सिंह को सैफ की बातें कड़वी लगी हैं. सूत्रों की मानें तो अमृता सैफ को फोन कर काफी खरी-खोटी सुनायी है.
इतना ही नहीं, बताया जाता है कि अमृता को तो सारा और इब्राहिम का करीना कपूर खान से मिलना-जुलना भी पसंद नहीं है. हालांकि, दोनों बच्चे अपनी सौतेली मां के काफी क्लोज हैं. अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से सारा के डेब्यू करने की खबर आ चुकी है.