मुंबई : बीते जमाने की अभिनेत्री सायरा बानो को विश्वास नहीं हो पा रहा कि उनकी अच्छी दोस्त और ‘जब जब फूल खिले’ की अभिनेत्री नंदा अब इस दुनिया में नहीं हैं. नंदा का आज सुबह उपनगर अंधेरी स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पडने से निधन हो गया.
सायरा बानो ने कहा, ‘‘यह बुरी खबर सुनना कष्टप्रद है. मैं बहुत दुखी हूं। वह बहुत प्यारी थीं. वह बहुत पारिवारिक थीं. वह पार्टियों में रहने वाले लोगों में से नहीं थीं.. हम दोनों में यह समान गुण था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ‘छोटी बहन’ और ‘जब जब फूल खिले’ में उनकी अदाकारी बहुत पसंद आई. मैंने उनके काम की बहुत सराहना की, वह बहुत प्रतिभाशाली अभिनेत्री थीं.’’