मुंबई:बॉलीवुड में बादशाह के नाम से पहचाने जाने वाले शाहरुख खान के पास अपने बच्चों के लिए वक्त नहीं है. खबर है कि इन दिनों वे अपने काम में इतने व्यस्त हो गये हैं कि बच्चों के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ की शूटिंग में काफी व्यस्त है लेकिन वह शूटिंग के दौरान अपने बच्चों को बहुत याद करते हैं.
शाहरुख ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘मैं अपने बच्चों को बहुत याद कर रहा हूं.’ शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन और बेटी सुहाना को इतना मिस किया कि ट्विटर पर उनकी तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि अपने दिल के टुकड़े को देखने से ज्यादा खूबसूरत कोई और चीज नहीं हो सकती है.
फराह खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बमन ईरानी और विवान शाह की भी अहम भूमिकाएं हैं. यह फिल्म इस वर्ष दीपावली के अवसर पर प्रदर्शित होगी.