मुंबई: निर्देशक अभिषेक कपूर महान भारतीय महाकाव्य ‘महाभारत’ को बडे पर्दे पर लेकर आने वाले हैं.अभिषेक ने यहां दिए बयान में कहा, ‘‘‘महाभारत’ सार्वभौम सत्य दर्शाता है. इसने आध्यात्मिक और समस्त मानवता के प्रति मेरी समझ को विकसित किया है.
अब मैं इसे बडे पर्दे पर प्रस्तुत कर लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं और विश्वस्तरीय सिनेमा के निर्माण का अनुभव करना चाहता हूं.’’ डिज्नी इंडिया ने आज यह घोषणा की कि वह इस महान काव्य के जादू को एक बार फिर जीवित करने की योजना बना रहा है जो इससे पहले भारतीय सिनेमा में कभी नहीं दिखी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे और इसकी पटकथा जाने माने लेखक अशोक बांकर लिखेंगे.
डिज्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, ‘‘भारतीय महाकाव्य में कई अर्थपूर्ण कथाएं हैं जो असंख्य लोगों के मन मस्तिष्क पर प्रभाव छोडती हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि ‘महाभारत’ सबसे महत्वकांक्षी व व्यापक प्रभाव छोडता है. हमारा मानना है कि यह ऐसा महाकाव्य है जिसने भारतीयों की पीढियों दर पीढियों को शिक्षित किया है. इसलिए हम इसे बडे पर्दे पर लाने की सोच रहे हैं.’’ कपूर की अगली फिल्म ‘फितूर’ के पूरा होते ही इस फिल्म पर काम शुरु होगा यानि जुलाई से फिल्म का काम शुरु होगा.