नयी दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कॉमेडी नाइट विद कपिल के शो में नजर आने वाले हैं. शो में कपिल शर्मा और अमिताभ के बीच हंसी-मजाक के फुहारों की बौछार भी होगी. खबर है कि अपनी फिल्म भूतनाथ रिटर्नस की प्रोमोशन के लिए कपिल की शो में आने वाले हैं.
शो में अमिताभ बूगी-वूगी डांस शो में भी करेंगे. यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है जो कि कि हॉरर कॉमेडी फिल्म है. साल 2008 में आयी फिल्म भूतनाथ एक सफल फिल्म थी. जिसमें लीड रोल अमिताभ बच्चन, यश पाठक, जूही चावला ने किया था. इस फिल्म में भी गेस्ट रोल शाहरूख खान का था. `भूतनाथ` में भी अभिताभ बच्चन का लुक काफी डरावना था और वह फिल्म बच्चों ने काफी पंसद की थी. लेकिन इस बार अमिताभ का लुक भूतनाथ के रूप में अलग है.