मुंबई : दीपक डोबरियाल आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका में नजर आने वाले हैं. राजनीति पर कटाक्ष करती फिल्म ‘लॉलीपॉप सिन्स 1947’ में केजरीवाल से मिलता-जुलता रोल प्ले करेंगे.
दीपक ने बताया, मैं एक सेल्समैन के रोल में हूं, जो सांसद बन जाता है. इस रोल से केजरीवाल जी का हर एक समर्थक अपने आपको जोड़ पाएगा. इस फिल्म के डायरेक्टर अनिरुद्ध चौटाला हैं, जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री देवीलाल के पोते हैं. उन्होंने कहा, फिल्म में जनता के लिए एक संदेश है, जो अरविंद केजरीवाल से काफी मिलता-जुलता है.
दीपक ने सलमान खान की प्रशंसा करते हुए कहा, सलमान भाई मेरे लिए हमेशा भाग्यशाली रहे हैं. ‘दबंग 2’ में मैंने उनके साथ दो-चार सीन्स किए थे और आज बाहर जब लोग मुझे देखते हैं तो कहते हैं ‘गेंदा भाई’ जा रहा है.