Bhojpuri Song: शिल्पी राज के ‘कजरवा’ गाने में मुस्कान जयसवाल के किलर मूव्स ने बढ़ाई गर्मी, देखें वीडियो

Bhojpuri Song: हाल ही में भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'कजरवा' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसे सिर्फ 8 घंटों में 13 हजार से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है.

By Shreya Sharma | November 28, 2025 2:53 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज इन दिनों लगातार कई गाने रिलीज कर रही है. हाल ही में उनका एक नया गाना ‘कजरवा’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे है. शिल्पी राज उन सिंगर्स में से है, जिन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. उन्होंने रोमांस से लेकर डांस तक हर तरह के गाने गाए है, जो फैंस के बीच खूब वायरल होते है. इसी बीच उनका यह गाना भी सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.

गाने को कितने मिले व्यूज

करीब 8 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 13 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. गाने में एक्ट्रेस मुस्कान जयसवाल के डांस मूव्स, एक्सप्रेशन और उनकी अदाएं फैंस को घायल कर रही है. साथ ही शिल्पी राज की आवाज ने इसे और शानदार बना दिया है. गाने के बोल अरविंद निषाद ने लिखे है और इसका धमाकेदार संगीत विकास यादव ने तैयार किया है. यह गाना अनंता म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है.

शिल्पी राज के गाने

इससे पहले शिल्पी राज का ‘माल से भरोसा उठल रे’ गाना रिलीज किया गया था. इस गाने को श्रवण पाल और शिल्पी ने मिलकर गाया था और एक्ट्रेस रानी ने अपने लुक से गाने में रंग भर दिया था. साथ ही अब शिल्पी राज का एक और गाना पाइपलाइन में है, जिसका पोस्टर आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गाने का नाम ‘नईहर के रंगदार’ है, जो जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज हो सकता है. अगर आपको भोजपुरी गाने और शिल्पी राज की आवाज पसंद है तो इन गानों को जरूर सुने. ये गाने आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगी.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: लाल साड़ी में माही श्रीवास्तव ने इंटरनेट पर बिखेरा जलवा, यूट्यूब पर रिलीज हुआ ‘सड़िया करिया चाही हो’ गाना

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह और श्वेता महारा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, 150 मिलियन पार पहुंचा ‘फोटो जूम जूम’ गाना

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Bhojpuri Songs: खेसारी लाल यादव के इन ब्लॉकबस्टर गानों ने यूट्यूब पर तोड़े कई रिकॉर्ड, 500 मिलियन पार पहुंचा ये गाना, देखें लिस्ट