Pati Patni Aur Bhootni Trailer : भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर यश कुमार और ऋचा दीक्षित की फिल्म ‘पति, पत्नी और भूतनी’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म में डर और ह्यूमर का फ्यूजन दर्शकों को हंसी से लोटपोट करेगा. 3 मिनट 57 सेकेंड का यह ट्रेलर गांव के एक ऐसे लड़े से शुरू होती है, जो शादी करने के बेताब होता है. वह हर रोज भोलेबाबा से शादी की बात करता है, जिसके बाद भगवान उसकी सुन लेता है और शादी करवा देता है. लेकिन उसकी शादी में ट्विस्ट आता है जब एक भूतनी की एंट्री होती है. पति, पत्नी और भूतनी फिल्म का निर्माण मां शांति मोशन पिक्चर्स ने किया है, वहीं वेद तिवारी इसके निर्माता है. फिल्म में यश कुमार, ऋचा दिक्षित, महिमा गुप्ता, श्रेया राय, दीप्ति तिवारी, सोनिया मिश्रा, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, साहिल शेख, अशोक गुप्ता, हिमकर पांडेय मुख्य भूमिका में हैं.