Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: ‘नचनिया के मजा मारे’ ने मचाया धमाल, 3.50 मिनट के गाने ने फैंस को बनाया दीवाना

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ और गोलू रंगीला का नया भोजपुरी गाना नचनिया के मजा मारे वेब म्यूजिक पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. खुशी कक्कड़ की दमदार आवाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. पढ़िए गाने के बारे में…

By Aniket Kumar | January 6, 2026 1:39 PM

Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर नया देसी गाना चर्चा में आ गया है. भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ और गायक Golu Rangila का नया सॉन्ग “नचनिया के मजा मारे” Wave Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही लोगों का ध्यान खींच रहा है. गाने में खुशी कक्कड़ की मीठी आवाज और कलाकारों की जबरदस्त एनर्जी साफ नजर आती है, जो सुनने और देखने दोनों में मजा देती है. देहाती माहौल, ट्रेडिशनल डांस और बोल गाने को और भी खास बना रहे हैं, इसी वजह से इसे यूट्यूब पर अच्छी संख्या में व्यूज मिल रहे हैं.

खुशी कक्कड़ ने गाने को बनाया जानदार

करीब 3.50 मिनट के इस म्यूजिक वीडियो ने रिलीज के कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर जगह बना ली है. खासकर भोजपुरी दर्शक इसे खूब शेयर कर रहे हैं और इस पर रील्स भी बना रहे हैं. लोक-स्टाइल म्यूजिक और देसी बोलों का मेल गाने को पूरी तरह से भोजपुरिया रंग देता है. खुशी कक्कड़ की आवाज गाने की जान बन गई है, जो फैंस को झूमने और थिरकने पर मजबूर कर रही है.

रंगदार बाटे हो गाना ने मचाया धमाल

इससे पहले भी खुशी का एक गाना आया था, जिसमें भोजपुरी सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव दिखाई दी थीं. गाने का नाम है रंगदार बाटे हो. इस गाने में माही श्रीवास्तव फुल ऑन मस्ती और दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं. कहीं रंगदारी वाला स्वैग दिखता है तो कहीं नारी शक्ति की झलक भी देखने को मिलती है. उनका अंदाज ऐसा है कि गाना शुरू होते ही नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. गाने को अपनी सुरीली आवाज दी है पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ ने. उनकी आवाज गाने में अलग ही जान डाल देती है.

यह भी पढ़ें: Goldi Yadav New Bhojpuri Song: गोल्डी यादव का गाना ‘सांवर सुरतिया’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचाया धमाल, रील्स बना रहे फैंस