Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि पर माता रानी के भक्ति में डूबे मनोज तिवारी, यूट्यूब पर वायरल हो रहा नया देवी गीत ‘माई मुस्का द’
Bhojpuri Devi Geet: भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी का नया देवी गीत ‘माई मुस्का द’ नवरात्रि के मौके पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. मृदुल भक्ति चैनल पर अपलोड इस गाने को अब तक 1.4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि का पर्व आते ही पूरा देश मां दुर्गा की भक्ति में डूब जाता है. इस खास मौके पर भक्त दिन-रात माता रानी के भजन गाते हैं, मंदिरों और पंडालों में देवी गीतों की गूंज सुनाई देती है. इस बार भी नवरात्रि के शुभ अवसर पर भोजपुरी इंडस्ट्री ने अपने दर्शकों को भक्ति का तोहफा दिया है. भोजपुरी के सुपरस्टार और गायक मनोज तिवारी का नया देवी गीत ‘माई मुस्का द’ हाल ही में रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूट्यूब पर धूम मचा रहा है गाना
यह गीत मृदुल भक्ति यूट्यूब चैनल पर 4 दिन पहले अपलोड किया गया था. रिलीज होते ही इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब तक इसे 1.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को खुद मनोज तिवारी ‘मृदुल’ और सिंगर सुरभि ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल भी मनोज तिवारी ने ही लिखे हैं, जबकि संगीत नरेश विकल ने सजाया है. गाने के बोल और धुन दोनों ही श्रोताओं के दिल को छू रहे हैं.
मनोज तिवारी का स्टारडम
मनोज तिवारी सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि एक लोकप्रिय गायक भी हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं. उनकी आवाज में एक अलग ही मिठास और भक्ति का रंग है, जिसकी वजह से लोग उन्हें आज भी बेहद पसंद करते हैं. उनके गानों में अक्सर गांव की मिट्टी की खुशबू और भक्ति भाव दोनों देखने को मिलते हैं. यही कारण है कि मनोज तिवारी का हर नया गाना रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा जाता है.
‘माई मुस्का द’ की खासियत
यह गीत मां दुर्गा की महिमा और उनकी कृपा का वर्णन करता है. इसमें यह संदेश दिया गया है कि भक्त जब सच्चे मन से मां की सेवा करते हैं, तो मां उनके दुख-दर्द मिटा देती हैं और जीवन को सुख-समृद्धि से भर देती हैं. गाने के बोल सीधे-सीधे भक्तों के दिल को छू जाते हैं. इसकी धुन भी बेहद मधुर है, जिसे सुनते ही मन भक्ति भाव से भर उठता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: देवी मां की सेवा में डूबी अक्षरा सिंह, भक्तों के बीच गूंजा ‘बड़ा भाग मईया अईली’
