Republic Day Bhojpuri Songs: भोजपुरी गाने हमेशा से ही दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाते आए हैं. खासतौर पर गणतंत्र दिवस जैसे मौके पर ये गाने देशभक्ति की भावना को और भी गहरा कर देते हैं. अगर आप इस साल 26 जनवरी पर देशभक्ति गाना सुनना चाहते हैं, तो कुछ खास भोजपुरी गाने आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होने चाहिए. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स ने हमेशा देशभक्ति और जज्बे से भरे गाने दिए हैं. इन गानों में सिर्फ संगीत ही नहीं, बल्कि भावनाओं को भी गहराई से दिखाई गई है. गणतंत्र दिवस के मौके पर यह गाने सुनकर हर किसी का दिल अपने देश के लिए गर्व और प्यार से भर जाता है.
हमार देशवा महान
पवन सिंह का ‘हमार देशवा महान’ गाना देशभक्ति और जज्बा जगाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. पवन सिंह की आवाज में यह गीत हर भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के दिल को छू जाता है. गणतंत्र दिवस पर इसे सुनना एक अलग ही अनुभव देता है.
तिरंगा
अनु दुबे का हिट गाना ‘तिरंगा’ भी इस लिस्ट में शामिल है. इस गीत की धुन और बोल दिल में एक खास देशभक्ति की आग जला देते हैं. 26 जनवरी के मौके पर जब हर घर में तिरंगा लहराएगा, तो यह गाना सुनना और भी खास अनुभव बन जाता है.
मेरी जान हिन्दुस्तान
अजीत आनंद का गाना ‘मेरी जान हिन्दुस्तान’ भी गणतंत्र दिवस की खास प्लेलिस्ट में जरूरी है. इसकी मधुर धुन और भावनाओं से भरे बोल हर किसी को भावुक कर देते हैं. यह गाना सुनकर हर भारतीय अपने देश की महानता और वीरता का एहसास करता है.
भोजपुरी देशभक्ति गाने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के दिल में देशभक्ति की भावना जगाते हैं. इस साल गणतंत्र दिवस पर इन गानों को सुनकर आप अपने देश के प्रति अपने प्यार और सम्मान को और मजबूत कर सकते हैं. चाहे वह पवन सिंह का ‘हमार देशवा महान’ हो, अनु दुबे का ‘तिरंगा’ या अजीत आनंद का ‘मेरी जान हिन्दुस्तान’, ये गाने हर किसी के दिल को छू लेते हैं और भावनाओं से ओतप्रोत करते हैं.
ये भी पढ़ें: Republic Day Bhojpuri Song: इंटरनेट पर छाया पवन सिंह का देशभक्ति गाना ‘भारत के शान’, देखें वीडियो
