Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर रोमांस और मस्ती का तड़का लग गया है. एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘पिये वाला माजा रहिह’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जो आते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
गाने में दिखा माही का दिलकश अंदाज
गाने में माही श्रीवास्तव की दिलकश अदाएं और चुलबुला अंदाज देखते ही बनता है. उन्होंने इस वीडियो में गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर ऐसा जलवा बिखेरा है कि दर्शक नजरें नहीं हटा पा रहे. उनकी एक्सप्रेशंस, मुस्कान और डांस स्टेप्स गाने को और भी खास बना देते हैं. वहीं दूसरी ओर, शिवानी सिंह की मीठी और सुरीली आवाज गाने में जान डाल देती है. इस गाने की कहानी बहुत हल्की-फुल्की और घरेलू माहौल से जुड़ी हुई है. वीडियो में माही अपने पति से बाजार से कुछ सामान लाने को कहती हैं, लेकिन पति टालमटोल करने लगता है. इसके बाद माही अपने प्यारे अंदाज में उसे मनाती हैं और उससे फरमाइश करती हैं.
गाने की टीम
गाने के बोल बहुत सरल हैं और इसका म्यूजिक भी काफी फ्रेश और झूमने वाला है, जो हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ सकता है. इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, जिन्होंने एक बार फिर भोजपुरी दर्शकों के टेस्ट को शानदार प्रोजेक्ट में पेश किया है. गीतकार कृष्णा बेदर्दी के लिखे बोल और संगीतकार विक्की वॉक्स का संगीत गाने को यादगार बना देता है. वीडियो का निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है. गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह गाना उनके दिल के बहुत करीब है और इसमें काम करके उन्हें बेहद अच्छा लगा.
ये भी पढ़ें: Republic Day Bhojpuri Song: इंटरनेट पर छाया पवन सिंह का देशभक्ति गाना ‘भारत के शान’, देखें वीडियो
