Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Tor Mahtari Jindabad: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल का नया गाना ‘तोर महतारी जिंदाबाद’ रिलीज हो चुका है. गाने में खेसारी के साथ भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने अपनी आवाज दी है. वहीं, म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस पारुल यादव एक्टर के साथ जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आई है. गाना बिल्कुल देसी और होली के माहौल पर है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने पर 324,100 व्यूज आ चुके हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
देखें ‘तोर महतारी जिंदाबाद’ का वीडियो
अनुपमा यादव की आवाज ने बढ़ाया गाने का क्रेज
इस होली सॉन्ग को खेसारी लाल यादव के साथ अनुपमा यादव ने अपनी आवाज दी है. अनुपमा की दमदार आवाज और खेसारी के एक्सप्रेशन्स ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दी है. दोनों सिंगर की जुगलबंदी ने गाने में अलग ही जान डाल दी है. जिसकी वजह से यह सॉन्ग रिलीज होते ही तेजी से चर्चा में आ गई है.
पारुल यादव का लाल साड़ी में दिखा जबरदस्त अंदाज
गाने के म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस पारुल यादव होली के रंगो में रंगी नजर आती हैं. लाल साड़ी में एक्ट्रेस का देसी अंदाज दर्शक को खूब भा रहा है, जबकि खेसारी कुर्ता पयजामा में दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच हल्की फुल्की नोक- झोंक देखने को मिल रही है. पारुल अपने ऑनस्क्रीन देवर खेसारी को डांटती है क्योंकि वह होली के माहौल में नशे में डूबे हुए है. वह उनपर गुस्सा करती है. जबकि खेसारी पर अपनी भाभी की डांट का कोई असर नहीं होता.
जानें सॉन्ग के कलाकारों के बारे में
- सॉन्ग – तोर महतारी जिंदाबाद
- एक्ट्रेस – पारुल यादव
- लिरिक्स – प्रणव बिहारी
- म्यूजिक डायरेक्टर- आकाश मिश्रा
- वीडियो डायरेक्टर – पवन पाल
- एडिटर – अंगद पाल
- कोरियोग्राफर – कुलदीप विशाखा
- डीओपी – दिलीप चौरसिया और श्रवण पाल
- डीआई – रोहित सिंह
- मेकप – अमित सिंह
- हेयर – रंजन कुमार
- प्रोड्यूसर – राजकुमार सिंह
- कम्पनी लेबल – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन
फैंस के रिएक्शन
गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा,पुराना खेसारी आ गया है, एक दिन में 50 मिलियन करे. एक यूजर ने लिखा,जब खेसारी वर्ल्ड से गाना आता है तो दिल छू देता है खेसारी भैया. एक यूजर ने लिखा, सबपर भारी भैया खेसारी. एक यूजर ने लिखा, जलबा पैदा करने वाला मशीन ओनली वन ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री बादशाह. एक यूजर ने लिखा, यह गाना एक घंटा पहले डीजे पर बजते सुन कर सुनने आया हूं. एक यूजर ने लिखा, जियो खेसारी यादव ऐसे ही राज करते रहिए पूरा भोजपुरी इंडस्ट्री पर.
