Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल का नया गाना ‘तोर महतारी जिंदाबाद’ हुआ रिलीज, पारुल यादव की अदाओं पर फिदा हुए फैंस

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: सिंगर खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तोर महतारी जिंदाबाद’ होली का गाना है. सॉन्ग में खेसारी के साथ पारुल यादव नजर आई है, जो होली के रंगों से रंगी हुई दिख रही है. वीडियो में खेसारी और पारुल का रिश्ता देवर और भाभी का दिखाया गया है.

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Tor Mahtari Jindabad: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल का नया गाना ‘तोर महतारी जिंदाबाद’ रिलीज हो चुका है. गाने में खेसारी के साथ भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने अपनी आवाज दी है. वहीं, म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस पारुल यादव एक्टर के साथ जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आई है. गाना बिल्कुल देसी और होली के माहौल पर है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने पर 324,100 व्यूज आ चुके हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

देखें ‘तोर महतारी जिंदाबाद’ का वीडियो

अनुपमा यादव की आवाज ने बढ़ाया गाने का क्रेज

इस होली सॉन्ग को खेसारी लाल यादव के साथ अनुपमा यादव ने अपनी आवाज दी है. अनुपमा की दमदार आवाज और खेसारी के एक्सप्रेशन्स ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दी है. दोनों सिंगर की जुगलबंदी ने गाने में अलग ही जान डाल दी है. जिसकी वजह से यह सॉन्ग रिलीज होते ही तेजी से चर्चा में आ गई है.

पारुल यादव का लाल साड़ी में दिखा जबरदस्त अंदाज

गाने के म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस पारुल यादव होली के रंगो में रंगी नजर आती हैं. लाल साड़ी में एक्ट्रेस का देसी अंदाज दर्शक को खूब भा रहा है, जबकि खेसारी कुर्ता पयजामा में दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच हल्की फुल्की नोक- झोंक देखने को मिल रही है. पारुल अपने ऑनस्क्रीन देवर खेसारी को डांटती है क्योंकि वह होली के माहौल में नशे में डूबे हुए है. वह उनपर गुस्सा करती है. जबकि खेसारी पर अपनी भाभी की डांट का कोई असर नहीं होता.

जानें सॉन्ग के कलाकारों के बारे में

  • सॉन्ग – तोर महतारी जिंदाबाद
  • एक्ट्रेस – पारुल यादव
  • लिरिक्स – प्रणव बिहारी
  • म्यूजिक डायरेक्टर- आकाश मिश्रा
  • वीडियो डायरेक्टर – पवन पाल
  • एडिटर – अंगद पाल
  • कोरियोग्राफर – कुलदीप विशाखा
  • डीओपी – दिलीप चौरसिया और श्रवण पाल
  • डीआई – रोहित सिंह
  • मेकप – अमित सिंह
  • हेयर – रंजन कुमार
  • प्रोड्यूसर – राजकुमार सिंह
  • कम्पनी लेबल – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन

फैंस के रिएक्शन

गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा,पुराना खेसारी आ गया है, एक दिन में 50 मिलियन करे. एक यूजर ने लिखा,जब खेसारी वर्ल्ड से गाना आता है तो दिल छू देता है खेसारी भैया. एक यूजर ने लिखा, सबपर भारी भैया खेसारी. एक यूजर ने लिखा, जलबा पैदा करने वाला मशीन ओनली वन ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री बादशाह. एक यूजर ने लिखा, यह गाना एक घंटा पहले डीजे पर बजते सुन कर सुनने आया हूं. एक यूजर ने लिखा, जियो खेसारी यादव ऐसे ही राज करते रहिए पूरा भोजपुरी इंडस्ट्री पर.

यह भी पढ़ें- Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का लेटेस्ट ट्रैक ‘नया भतार चाहते हैं’ रिलीज, आस्था सिंह का कातिलाना लुक वायरल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >