Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का लेटेस्ट ट्रैक ‘नया भतार चाहते हैं' रिलीज, आस्था सिंह का कातिलाना लुक वायरल

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का लेटेस्ट ट्रैक ‘नया भतार चाहते हैं’ यूट्यूब पर आ गया है. रंगों से भरा माहौल और मजेदार बोल ने गाने को असरदार बना दिया है.

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song Naya Bhatar Chahte Hai: होली आने से पहले ही भोजपुरी इंडस्ट्री में रंगों की बौछार शुरू हो गई है. अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग ‘नया भतार चाहते हैं’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. वहीं आस्था सिंह और कल्लू की जबरदस्त केमिस्ट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. गाने के वीडियो में होली की मस्ती और देसी अंदाज को दिखाया गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और इसपर अपना रिस्पांस दे रहे हैं.

‘नया भतार चाहते हैं’ का वीडियो

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी की आवाज ने दर्शकों का दिल जीता

इस होली सॉन्ग में अकेला कल्लू और शिल्पी ने अपनी आवाज दी है. दोनों की जुगलबंदी ने गाने को और खास बना दिया है. शिल्पी राज की प्यारी आवाज और कल्लू का चुलबुला अंदाज ने गाने को और असरदार बना दिया है. गाने का म्यूजिक और धुन काफी कैची है, जिसे सुन फैंस अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे.

आस्था सिंह और कल्लू की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

गाने के म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस आस्था सिंह नजर आ रही हैं, जो अरविंद अकेला कल्लू के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. म्यूजिक वीडियो में देवर भाभी की हल्की- फुल्की नोक-झोंक दिखाई गई है. सफेद साड़ी में आस्था बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, हुडी में कल्लू का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है. वीडियो में सिंगर अपनी ऑनस्क्रीन भाभी आस्था से मजाकिया अंदाज में गहरा रंग लगाने की बात कर रहे हैं.

गाने की टीम

  • सॉन्ग – नया भतार चाहते हैं
  • सिंगर – अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज
  • लिरिक्स – आर आर पंकज
  • म्यूजिक डायरेक्टर – प्रियांशु सिंह
  • एक्ट्रेस – आस्था सिंह
  • वीडियो – पैराडाइज प्रोडक्शन
  • डायरेक्टर और डीओपी- आदी इन
  • कोरियोग्राफर- सनी अभ्यास
  • एडिटर – संदीप यादव
  • लाइन प्रोडक्शन- अमित सैनी
  • कॉस्टयूम – शिल्पा शेरावत
  • डीआई – रोहित सिंह
  • प्रोड्यूसर – गुड्डू कुमार सिंह
  • डिजिटल पार्टनर – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट लिमेटेड
  • कंपनी – मीरा म्यूजिक

जानें सॉन्ग पर यूजर्स क्या कमेंट कर रहे

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. अब फैंस कमेंट में गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हिट बा बॉस. एक ने लिखा, होली में गर्दा होई नू हो. एक यूजर ने लिखा, गजब गाना है. एक यूजर ने लिखा, 100% वायरल होगा. इस बार होली में सिर्फ अरविंद अकेला भैया का ही गाना बजेगा. एक यूजर ने लिखा, साउथ में अल्लू और भोजपुरी में कल्लू बिना अधूरा है, जियो शेर. एक यूजर ने लिखा, 2026 का हिट सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, वीडियो मस्त है. एक यूजर ने लिखा, लव यू कल्लू जी. एक यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर सॉन्ग है.

यह भी पढ़ें- Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song: अरविंद अकेला का जबरदस्त गाना ‘डोले दा कमरिया’ मचा रहा धमाल, श्वेता महारा की अदाओं पर मर-मिटे कल्लू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >