Republic Day Bhojpuri Song: इंटरनेट पर छाया पवन सिंह का देशभक्ति गाना ‘भारत के शान’, देखें वीडियो

Republic Day Bhojpuri Song: पवन सिंह का भोजपुरी देशभक्ति गाना ‘भारत के शान कश्मीर हमार जान’ गणतंत्र दिवस 2026 से पहले फिर से वायरल हो गया है. इस गाने में पवन सिंह कश्मीर को देश का हिस्सा बताते हुए जोश और गर्व के साथ देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं.

Republic Day Bhojpuri Song: गणतंत्र दिवस 2026 अब बस कुछ ही दिनों दूर है और पूरे देश में देशभक्ति का माहौल धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है. हर तरफ देश के लिए गर्व और सम्मान की भावना साफ दिखाई दे रही है. ऐसे समय में भोजपुरी इंडस्ट्री के देशभक्ति गाने भी एक बार फिर लोगों के बीच वायरल होने लगे हैं. इसी के साथ भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का पुराना और दमदार देशभक्ति गीत ‘भारत के शान कश्मीर हमार जान’ एक बार फिर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है.

इस गाने को साल 2017 में Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और अब तक इसे 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ‘भारत के शान कश्मीर हमार जान’ में पवन सिंह पूरे जोश और गर्व के साथ नजर आते हैं. गाने में वह कश्मीर को देश का हिस्सा बताते हैं और भारत की ताकत और आत्मसम्मान को मजबूती से सामने रखते हैं. 

इस गीत के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है, जो गाने को और भी जोशीला बना देता है. निर्देशन किशोर कुमार ने किया है, जिससे गाने का भाव और संदेश सीधे दर्शकों तक पहुंचता है. गाने के बोल इतने दमदार हैं कि सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और दिल में देश के लिए गर्व महसूस होने लगता है.

‘भारत के शान कश्मीर हमार जान’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि देश के प्रति प्रेम, सम्मान और जज्बे का इजहार है. गणतंत्र दिवस जैसे खास मौके पर यह गीत लोगों को एकजुट होने और देश की शान के लिए खड़े रहने का संदेश देता है. अगर आप भी इस 26 जनवरी को देशभक्ति की भावना से खुद को जोड़ना चाहते हैं, तो पवन सिंह का यह भोजपुरी गीत जरूर सुनें.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: आनंद पांडे के धोखे से उजड़ गई जान्हवी मिश्रा की जिंदगी, खुशी कक्कड़ के ‘नसीब’ गाने को सुन छलक पड़े फैंस के आंसू

ये भी पढ़ें: Republic Day Bhojpuri Song: 14 लाख व्यूज पार, गणतंत्र दिवस से पहले गूंजा खेसारी लाल यादव का इमोशनल गीत ‘बोल कहिया अईब’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >