भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्टर का गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. इन-दिनों भोजपुरी जगत में हिंदी गानों के भोजपूरी वर्जन काफी पॉपुलर है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बाद अब अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'जिन्दगी बन गए हो तुम' का भोजपूरी वर्जन रिलीज हो गया है. इस गाने में एक्ट्रेस महिमा सिंह दिखाई दे रही हैं. गाने को सारेगामा हम भोजपुरी पर जारी किया गया है. गाना ‘जिन्दगी बन गए हो तुम’ को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने गाया है. इसके राइटर भगीरथ पाठक हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. असिस्टेंट कोरियोग्राफी प्रेम बाबू हैं. प्रोडक्शन निशांत सिंह ने किया है. वीडियो का डायरेक्शन बिभांशु तिवारी ने किया है.