Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘दुल्हा बनाईब’ रिलीज, दुल्हा बनने को बेताब दिखे सिंगर, वीडियो है जबरदस्त
Ankush Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का नया गाना 'दुल्हा बनाईब' आज रिलीज हो गया है. गाना तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस गाने पर मीडिया यूजर्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Ankush Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के चहेते एक्टर और सिंगर अंकुश राजा का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम ‘दुल्हा बनाईब’ है. हाल ही में सॉन्ग रिलीज को लेकर अंकुश ने जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी थी. अब उनका गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “रिलीज हो गया Danger Music से एक और बेहतरीन सॉन्ग आपलोग अपना प्यार जरूर दें. ढेर सारा रील्स बनाए. जय हो. ”
अंकुश राजा का नया गाना ‘दुल्हा बनाईब’ हुआ वायरल
भोजपुरी सॉन्ग ‘दुल्हा बनाईब’ में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस आस्था सिंह नजर आ रही है. सॉन्ग में दोनों की जोड़ी बिल्कुल परफेक्ट लग रही है. सॉन्ग को अंकुश के साथ सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल भागीरथ पाठक ने लिखा है और इसका म्यूजिक विराज जी ने दिया है. म्यूजिक डायरेक्टर सॉन्ग के नयन मौर्या है और कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और सनी सोनकर है. इसे एडिट सुजीत सिंह ने किया है. ये सॉन्ग डेंजर म्यूजिक पर जारी किया गया है. गाना तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें गाने का वीडियो
फैंस हुए गाना सुनकर क्रेजी
अंकुश राजा के नये गाने पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, गाना हिट है बॉस. एक यूजर ने लिखा, वाह क्या बावल गाना है भाई. गजब सॉन्ग है भैया. एक यूजर ने लिखा, मजा आ गया गाना सुनकर. एक यूजर ने लिखा, आपके गाने का इंतजार रहता है अंकुश भैया. एक यूजर ने लिखा, गाने के टक्कर में कोई दूसरा गाना नहीं है.
अंकुश राजा ने पहले रिलीज किया था ‘घात ऐ राजा’
31 अक्टूबर 2025 को अंकुश राजा ने ‘घात ऐ राजा’ सॉन्ग रिलीज किया था. ये सॉन्ग काफी वायरल हुआ था. इस सॉन्ग में सिंगर के साथ वीडियो में गौरी सुब्बा दिखी थी. इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखा था और इसे गाया अंकुश और राज और नंदनी सिंह ने.
