10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यमेव जयते में दिखेगी गया की कहानी

स्टार प्लस के रियलिटी शो सत्यमेवजयते के दूसरे सीजन की शुरुआत 2 मार्च से होनेजा रही है. उससे पहले आमिर 22 फरवरी को गया के पास स्थित गहलौर गांव का दौरा करेंगे. यह गांव ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के चलते मशहूर है. मांझी ने 1960 से 82 के दौरान 22 वर्षो तक अकेले महज छेनी, […]

स्टार प्लस के रियलिटी शो सत्यमेवजयते के दूसरे सीजन की शुरुआत 2 मार्च से होनेजा रही है. उससे पहले आमिर 22 फरवरी को गया के पास स्थित गहलौर गांव का दौरा करेंगे. यह गांव ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के चलते मशहूर है.

मांझी ने 1960 से 82 के दौरान 22 वर्षो तक अकेले महज छेनी, हथौड़ा और फावड़े की मदद से पहाड़ का सीना चीर रास्ता बनाया था. उसे पक्का करने से वहां के अतरी और वजीरगंज इलाके की दूरी करीब 40 किलोमीटर कम हो गई थी. इस प्रेरक कहानी का जिक्र शो के पहले सीजन के दौरान आमिर के समक्ष हुआ था. उस समय वह उससे खासे प्रभावित हुए थे.

उन्होंने तय किया कि दूसरे सीजन के सफर की शुरुआत लिम्का बुक आफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल दशरथ मांझी के गांव से की जाएगी. वह उस गांव जाएंगे. वहां दशरथ मांझी के परिवार से भी मिलेंगे. शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आमिर दशरथ के जज्बे के कायल हो चुके हैं. वह उनकी हिम्मत को सलाम करने की खातिर वहां जाएंगे. दूसरे सीजन के पहले पांच एपिसोड मार्च में प्रसारित होंगे. निर्माताओं को भरोसा है कि शो के दूसरे सीजन को भी लोग पसंद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें