पिछले कुछ महीनों से अपने फिक्शन शो को लेकर सुर्खियों में बनी अभिनेत्री और निर्मात्री जया बच्चन के शो से जुड़ी पहली जानकारी यह आयी है कि सोनी इंटरटेंमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो में उर्वशी ढोलकिया और विशाल सिंह नजर आयेंगे.
गौरतलब है कि यह तीनों कलाकार 1993 के सिटकॉम देख भाई देख से जुड़े हुए थे. 20 साल के बाद उर्वशी, विशाल और जया फिर इस शो के जरिये वापस होंगे. खास बात यह है कि इस बार जया बच्चन परदे के पीछे नहीं बल्कि परदे के आगे भी नजर आयेंगी. गुजराती उपन्यास पर आधारित इस धारावाहिक में जया अपने पति से अलग हो चुकी सशक्त महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने दम पर अपने तीन बेटों और एक बेटी को पाल-पोसकर लायक बनाती है.