17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौहर खान ने किया बिग बॉस का खिताब अपने नाम

मुंबई :मॉडल से अभिनय के क्षेत्र में आईं गौहर खान सह प्रतियोगी तनीषा मुखर्जी को हराकर रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विजेता बन गयीं. घर में 104 दिन रहने के बाद गौहर को पुरस्कार के रुप में 50 लाख रुपए नकद और एक चमचमाती ट्रॉफी मिली. 2009 में आयी फिल्म रॉकेट सिंह: सेल्स मैन […]

मुंबई :मॉडल से अभिनय के क्षेत्र में आईं गौहर खान सह प्रतियोगी तनीषा मुखर्जी को हराकर रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विजेता बन गयीं. घर में 104 दिन रहने के बाद गौहर को पुरस्कार के रुप में 50 लाख रुपए नकद और एक चमचमाती ट्रॉफी मिली.

2009 में आयी फिल्म रॉकेट सिंह: सेल्स मैन ऑफ दि ईयर के लिए समीक्षकों द्वारा सराही गयी गौहर ने कहा, मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं शो की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक आ पाउंगी.. अंतिम तक. शो के दौरान गौहर खान ने प्रतिभागी कुशाल टंडन के साथ जमकर रोमांस किया. दोनों ने सभी के सामने खुलकर एक दूसरे से मोहब्बत का इजहार किया जिसे पूरे देश ने देखा. इससे पहले तीन महिलाएं जुही परमार, श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया इस शो की विजेता बन चुकी हैं.

वहीं तनीषा कार्यक्रम के एक दूसरे प्रतिभागी अभिनेता अरमान कोहली के साथ नजदीकियों की वजह से चर्चा में रहीं. तनीषा ने कहा, मैंनें इतने प्यार की उम्मीद नहीं की थी। यह एक अद्भुत अनुभव था. मैंने एक जोखिम लिया और मुझे इसका फल मिला. मैंने कार्यक्रम के दौरान कई अच्छे दोस्त बनाए.

तनीषा ने ग्रैंड फिनाले के दौरान अपनी मां तनुजा को देखकर कहा, मैं अपनी मां को यहां देखकर बहुत खुश हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और मैंने आपको बहुत याद किया. उनकी मां और मशहूर अभिनेत्री तनुजा इस दौरान भावुक दिखीं. तनुजा ने अपनी बेटी के बारे में कहा, मुझे उसपर गर्व है. अगर वह नहीं भी जीती तो भी मेरे लिए वो विजेता है. मैं हर दिन कार्यक्रम देखती थी. जब भी वह रोती थी तो उसके साथ मैं भी रोती थी. गौहर और तनीषा के अलावा विजेता की दौड़ में दो और प्रतिभागी- पहलवान संग्राम सिंह और अभिनेता एजाज खान शामिल थे.

सबसे पहले संग्राम विजेता की दौड़ से बाहर हुए और उनके बाद एजाज बिग बॉस के घर से बाहर निकले. एजाज तीसरे स्थान पर रहे. इससे पहले सलमान खान ने कार्यक्रम में शामिल हुए दूसरे प्रतिभागियों अभिनेत्री ऐली अवराम, प्रत्यूषा बनर्जी और काम्या पंजाबी के साथ कई गानों पर ठुमके लगाए.

ग्रैंड फिनाले के दौरान मौजूद कार्यक्रम के प्रतिभागियों में अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा, रतन राजपूत, रजत रवैल, हेजल कीच, वीजे एंडी, मॉडल आसिफ अजीम और अनिता आडवाणी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें