कलर्स चैनल के चर्चित कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में शो के कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू आ सकती हैं.डा. नवजोत कौर सिद्धू ने खुद यह स्वीकार किया है कि जल्द ही वे शो में शामिल होकर पूर्व क्रिकेटर की बैंड बजाएंगी. इसके लिए कपिल की ओर से उन्हें न्यौता भी मिला है.
पंजाब के सेहत विभाग की संसदीय सचिव व पूर्व क्रिकेटर नवजौत सिंह सिद्धू की पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू ने मंगलवार को यहां आगमन के दौरान कहा कि वह कॉमेडी शो में जाकर नवजोत सिंह सिद्धू की बैंड बजाएंगी.
डा.सिद्धू मंगलवार को यहां सिविल सर्जन कार्यालय के औचक निरीक्षण के सिलसिले में पहुंची थीं. पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि शो के होस्ट व कॉमेडी किंग कपिल ने उन्हें शो में शामिल होने का न्यौता दिया है. अब वह शो में बतौर मेहमान शामिल होने की तैयारी में हैं.