टीवी का चर्चित शो ‘दीया और बाती हम’ में सूरज का किरदार निभा रहे अभिनेता अनस राशिद शो को अलविदा कह सकते हैं. आगामी एपिसोड में उन्हें गायब होते दिखाया जायेगा. सूरज अपनी पत्नी संध्या को ढूंढने उसी गांव जायेगा जहां संध्या को पहले से आतंकवादी संगठन गर्जना द्वारा बंधक बना कर रखा गया है.
संध्या यहां पहले से इन आतंकवादियों की योजना को फेल करने आई थी लेकिन उनके चंगुल में फंस गई. आगामी एपिसोड में दोनों भारत को परमाणु बम के हमले से बचाते नजर आयेंगे. लेकिन अंत में सूरज को परमाणु बम का शिकार होते दिखाया जायेगा. शो में ये नया ट्विस्ट लाया जायेगा.
शो के करीबी सूत्र के अनुसार,’ 2 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में दोनों आतंकवादियों के योजना को विफल करते दिखाई देंगे. बम धमाके में सूरज को गायब होते दिखाया जायेगा. ऐसा भी हो सकता है कि इसके बाद सूरज का किरदार ही खत्म कर दिया जाये.’