17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने भाई-बहनों के लिए आदर्श बनना चाहता हूं : जस्टिन बीबर

लॉस एंजिलिस : मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर का कहना है कि वह अपने भाई-बहनों के लिए आदर्श बनना चाहते हैं. पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, 21 वर्षीय बीबर का एक छोटा भाई और एक बहन है. बीबर ने कहा, ‘ मैं अपने भाई और बहन से बहुत प्यार करता हूं. मैं चाहता हूं […]

लॉस एंजिलिस : मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर का कहना है कि वह अपने भाई-बहनों के लिए आदर्श बनना चाहते हैं. पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, 21 वर्षीय बीबर का एक छोटा भाई और एक बहन है.

बीबर ने कहा, ‘ मैं अपने भाई और बहन से बहुत प्यार करता हूं. मैं चाहता हूं कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनने में मदद करुं और उनके लिए प्रेरणास्रोत बनना निश्चित तौर पर इसका एक अहम हिस्सा है.’ धरती पर सबसे मशहूर लोगों में से एक माने जाने वाले बीबर ने कहा कि उनकी योजना अब खुद को जमीन से जोडे रखने की है.
बीबर ने कहा, ‘ऐसे कई दौर आए, जब यह मुश्किल रहा. लेकिन जब तक मैं ईश्वर और परिवार को प्रथम स्थान पर रखता हूं, मैं बहुत सी चीजों से निकलकर अपना रास्ता बना सकता हूं.’
बीबर ने आगे कहा कि,’ मैं अपने आसपास ऐसे लोगों को रखना महत्वपूर्ण मानता हूं जो ईमानदार हों और मेरे कार्यों के लिए मुझे जिम्मेदार ठहरा सकें. इससे बहुत मदद मिलती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें