आर एंड बी स्टार सील के बारे में खबर है कि उन्हें सप्ताहंत में अपनी पूर्व पत्नी हैदी क्लम के हमशक्ल के साथ देखा गया है.कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, सात साल तक साथ रहने के बाद जनवरी 2012 में अपनी पत्नी सुपर मॉडल हैदी से अलग होने वाले 50 वर्षीय गायक को कैलिफोर्निया के पैसिफिक पालिसेड्स में एक पार्टी के दौरान एक सुंदरी के साथ इश्क लड़ाने का प्रयास करते हुए देखा गया.
एक सूत्र ने बताया कि पार्टी से सभी बच्चों और परिवारों के चले जाने के बाद सील को वहां रात के साढ़े ग्यारह बजे अकेले देखा गया. वहां पर सील हैदी के जैसी दिखने वाली एक योग प्रशिक्षक से इश्क लड़ाने का प्रयास करने लगे लेकिन योग प्रशिक्षक ने सील को झिड़क दिया.