टीवी के जानेमाने एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा ने एयर इंडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. अभिनेता एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से नेपाल रवाना हुए थे लेकिन उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. दरअसल सफर करने के लिए करणवीर बोहरा पासपोर्ट ले जाने के बजाय सिर्फ आधार कार्ड लेकर निकले थे.
Deported at Delhi airport on my way to #nepal.trvlng wid #adhaarcar not allowed
Nepal gov alows (PP,voters ID & Adhaar by road,by air only PP & VI)Then,Y did @airindiain in Mumbai let me fly with my Adhaar?Y didn't they stop me there? #indianembassy @DrSJaishankar @IndiaInNepal— Karanvir (@KVBohra) January 30, 2020
आधार कार्ड को वैध न मानने पर करणवीर ने एयर इंडिया पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने भारतीय दूतावास और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए लिखा,’ नेपाल के लिए रवाना होने के बाद मुझे दिल्ली एयरपोर्ट से वापस भेज दिया.’
उन्होंने लिखा,’ हवाई यात्रा में आधार कार्ड के साथ यात्रा की अनुमति नहीं है. नेपाल सरकार सड़क मार्ग से जानेवाली भारतीयों के लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट और आधार कार्ड को वैध मानती है, लेकिन हवाई यात्रा के लिए सिर्फ पासपोर्ट और वोटर आईडी की अनुमति है. ऐसे में एयर इंडिया ने मुझे मुंबई से आधार कार्ड के साथ हवाई यात्रा करने की अनुमति क्यों दी ? उन्होंने मुझे वहीं क्यों नहीं रोका ?.’
Agree that I should have taken my passport, but why didn't they stop me at the airport? Were they in comatose? Really it's Better…A Pvt company handles this airline. https://t.co/rVDqQoR63m
— Karanvir (@KVBohra) January 30, 2020
टीवी एक्टर ने जय भानुशाली ने करणवीर के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा,’ उन्होंने सरकार के उस बयान के तहत कार्रवाई की होगी, जिसमें कहा गया है कि आधार कार्ड नागरिकता का सबूत नहीं है, लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि आपको मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोका जाना चाहिये था. एयर इंडिया से ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते. शायद इसी वजह से इसके बिकने की नौबत आई हुई है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए करणवीर ने लिखा,’ सहमत हूं कि मुझे अपना पासपोर्ट ले जाना चाहिये था. लेकिन उन्होंने मुझे मुंबई एयरपोर्ट पर क्यों नहीं रोका गया ? क्या वे कोमा में थे ? अच्छा होता अगर कोई प्राइवेट कंनी इस एयरलाइन को हैंडल करती.’ करणवीर के ट्वीट का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने लिखा,’ मिस्टर बोहरा, नेपाल यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. दस्तावेज इमिग्रेशन अथॉरिटीज की ओर से मांगे जाते हैं.’
बता दें कि, करणवीर अपनी वेब सीरीज ‘कैसीनो’ की शूटिंग के लिए नेपाल जानेवाले थे. वह दिल्ली एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने वाले थे, लेकिन उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से लौटना पड़ा.