आजकल विदेश में फेंगशूई के अनुसार अपने लुक को करने का चलन जोर-शोर पर है. फेंगशूई को लेकर अपने सितारों को बुलंद करने की चाह अब बालों तक पहुंच चुकि है. आजकल सक्सेस का मंत्र मेहनत के साथ-साथ हेयरस्टाइल और बालों के रंग पर भी निर्भर करता है.
चीनी फिलॉसोफी फेंगशूई का सिद्धांत यहां भी अप्लाई करता है. फेंगशूई फिलोसोफी के अनुसार सभी ऊर्जा पांच तत्वों पर निर्भर करती है ये पांच तत्व हैं आग, धरती, धातु, जल और लकडी है. इसकी अवधारणा आपके बालों के कट और रंगों को इस तरह से डिजाइन करना है कि ये सारे तत्व एक संतुलन के साथ आपकी आंतरिक ऊर्जा को संचित रखने में मददगार हों. ऐसा माना जाता है कि गलत हेयरस्टाइल आपके शरीर के अंदर की ऊर्जा को छिन्न करता है. फेंगशूई हेयरकट से प्रभावित होकर हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर ऑनिस्टन,लेडी गागा और चार्लिज थेरॉन ने इस तरह के हेयरस्टाइल का प्रयोग अपने बालों पर भी कीया है.
हॉलीवुड सेलीब्रीटी स्टाइलिस्ट बिली यामागुची के अनुसार ‘वो लोगों के अंदर की ऊर्जा को पहचान कर उसी के मुताबिक हेयरस्टाइल, बालों का रंग और मेकअप करते हैं ताकि उनके शरीर की ऊर्जा शक्ति बनी रहे. उनका मामना है कि अलग अलग लोगों में कुछ विशिष्ठ रंग और स्टाइल का सम्मिश्रण देखने को मिलता है. बालो में इस तरह के प्रयोग से आपकी ऊर्जा भी संचित रहती है और आपके बाल भी जवां दिखने लगते हैं’.
हेयर एक्सपर्ट के अनुसार अपने बालों के आसपास की ऊर्जा को बढाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक फूलों का उपयोग बालों की सज्जा के लिए करें. बालों में कृत्रिम सजावट की चीजें जैसे प्लास्टिक की एक्सेसरीज का प्रयोग न करें.
कैसा हो आपका सक्सेस लुक
*रिपोर्ट के अनुसार अगर आपके चेहरा आयताकार है तो गोल आकार के हेयरस्टाइल कभी न अपनाएं.
*अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो साधारण लंबे बालों का स्टाइल्ा आपके तारों को बुलंद कर सकता है.
*वे लोग जिनका ऊर्जा के तत्व अग्नि पर निर्भर करता है उनके लिए बालों का छोटा स्टाइल्ा, लेयर्स के साथ उपयुक्त है.
*वे लोग जिनका चेहरा वर्गाकार है वे आसानी से गोलाकार रूप लिए हुए बालों का स्टाइल करा सकते हैं.
*जो लोग ज्यादातर अपने बालों की चोटी बना कर रहते हैं वो अपने काम के प्रति ज्यादा केंद्रित होते हैं और आत्मविश्वास के धनी होते हैं
*अपने बालों को एक ओर कर्ल करके बनाया गया हेयरस्टाइल आपको रोमांस से भरपूर और कोमल हृदय वाला बनाता है.