टीवी शो ‘नामकरण’ फेम नलिनी नेगी के साथ उनकी रूम मेट ने मारपीट की है. अभिनेत्री ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. नलिनी का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी रूम मेट प्रीति राणा और उनकी मां से घर खाली करने के लिए कहा तो दोनों ने मिलकर नलिनी को बुरी तरह से पीटा. इस मारपीट से अभिनेत्री के चेहरे पर चोटें आई है. नलिनी ने अनुसार,’ दोनों बार-बार मेरे चेहरे पर हमला रहे थे. मैं एक अभिनेत्री हूं. ऐसे में जानबूझकर दोनों मेरा चेहरा बिगाड़ने में लगी थीं.’
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में अभिनेत्री ने बताया कि वो और प्रीति पहले साथ में रहा करते थे, लेकिन फिर नलिनी ने अकेले ओशिवारा शिफ्ट होने का फैसला किया. हाल ही में प्रीति ने उन्हें फिर से कॉल किया और बताया कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है.
अभिनेत्री ने आगे बताया कि, प्रीति की रिक्वेस्ट की कि कुछ दिन वह उसे अपने साथ रखे लें और घर मिलते ही वह शिफ्ट कर लेगी. प्रीति कुछ दिन नलिनी के साथ रही. इसी बीच एक दिन नलिनी ने प्रीति से घर खाली करने के लिए कह दिया क्योंकि नलिनी के माता-पिता कुछ दिन के लिए रहने आनेवाले थे.
नलिनी ने बताया कि, प्रीति घर खाली करने के लिए मान गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद उसकी मां वहां रहने आ गई. मुझे लगा शायद वे घर खाली करवाने के लिए आई हैं. पिछले हफ्ते जब मैं जिम जा रही थी तो प्रीति की मां ने अचानक मुझसे झगड़ना शुरू कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि मैं उनसे बदतमीजी कर रही हूं.
उन्होंने बताया, इसके बाद प्रीति ने भी मुझसे लड़ना शुरू कर दिया. मैंने काफी कोशिश की मैं उसे कुछ समझा सकूं इतने में उनकी मां ने मुझपर हमला कर दिया. उन्होंने ग्लास से मारा फिर दोनों ने मिलकर ने मिलकर मुझे बुरी तरह पीटा.