मुंबई: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने बताया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन को नहीं देख रहे क्योंकि इस समय वह एक डांस रियलिटी शो में व्यस्त हैं.
31 वर्षीय श्रीसंत को छोटे पर्दे पर आने वाले शो ‘झलक दिखला जा’ में देखा जा सकेगा जिसमें वह अपनी कोरियोग्राफर साथी स्नेहा के साथ मिलकर 12 अन्य हस्तियों से डांस का मुकाबला करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीएल 7 नहीं देख रहा. मेरा पूरा समय ‘झलक दिखला जा’ में बीत रहा है. मैं हर रोज डांस के नये नये प्रकार सीखने के लिए और अभ्यास के लिए आठ घंटे दे रहा हूं.’’आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में कथित संलिप्तता के मामले में बीसीसीआई ने श्रीसंत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर आजीवन पाबंदी लगा दी है.पूर्व क्रिकेटर को उम्मीद है कि शो में उनके भाग लेने से उन्हें अपने जीवन के खराब समय से उबरने में मदद मिलेगी.श्रीसंत को इससे पहले कुछ मंचों पर सितारों के साथ डांस करते देखा जा चुका है.