नयी दिल्ली : चर्चित टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के फेसबुक फैंस की तादाद एक करोड़ पहुंच गयी है. शो के होस्ट और निर्माता कपिल शर्मा ने इसके लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. कपिल ने कहा है कि हम अपने उन फैंस का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने हमारे पेज लाइक किये और अपने दोस्तों के बीच हमारा कंटेंट शेयर किया.
उन्होंने कहा कि कॉमेडी नाइट्स न केवल व्यूअरशिप के मामले में नंबर वन है, बल्किअब फैन बेस के मामले में भी वह सबसे आगे पहुंच गया है. ये एक तरह से सोशल मीडिया की ओर हमें मिलने वाला अप्रूवल है. गौरतलब है कि बीते साल शो शुरू होने के साथ ही इसका फेसबुक पेज भी लांच किया गया था.