-मैच दोपहर 3.30 बजे
Advertisement
FIFA World Cup : ऑस्ट्रेलिया के सामने फ्रांस की कड़ी चुनौती
-मैच दोपहर 3.30 बजे कजान : क्वालिफाइंग में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाला फ्रांस फीफा विश्व कप 2018 में शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में करेगा और उसकी निगाह ग्रुप सी के इस मैच में पूरे अंक हासिल करके आगे की चुनौतियों के लिए शानदार मंच […]
कजान : क्वालिफाइंग में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाला फ्रांस फीफा विश्व कप 2018 में शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में करेगा और उसकी निगाह ग्रुप सी के इस मैच में पूरे अंक हासिल करके आगे की चुनौतियों के लिए शानदार मंच तैयार करने पर होगी.
फ्रांस यूरो 2016 के फाइनल में अपनी सरजमीं पर पुर्तगाल से हार गया था और तब उसकी बड़े मैचों में खेलने की क्षमता पर सवाल उठाये गये थे, लेकिन 1998 की चैंपियन टीम के कप्तान डिडियर डेसचैंप्स की कोचिंग में खेल रही टीम ने इसके बाद क्वालिफाइंग में अच्छा प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था. इसके बाद भी फ्रांस ने अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी है. उसे अपने पिछले छह मैचों में से केवल एक में हार का सामना करना पड़ा और इस बीच उसने 13 गोल किये.
फ्रांस मौकों का पूरा फायदा उठाता है और यही वजह है उसने अपने पिछले आठ मैचों में 17 गोल किये हैं. एंटोनी ग्रीजमैन और कायलिन मबापे शानदार फॉर्म में हैं. उन्हें थोमार लेमार का पूरा साथ मिलने की उम्मीद है. मध्यपंक्ति में पॉल पोग्बा और एनगोलो कांते जिम्मा संभालेंगे, जबकि रक्षापंक्ति में मुख्य जिम्मेदारी राफेल वराने पर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement