भुवनेश्वर : उड़िया फिल्मोंऔर टेलीविजन की जानी-मानी अदाकारा अनीता दास का शुक्रवार को उनके कटक स्थित घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. उनकी उम्र 57 वर्ष थी. उन्होंने बताया कि अभिनेत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और उसके कुछ मिनट बाद ही उन्होंने आखिरी सांस ली.
वर्ष 1975 में फिल्म ‘जजबारा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अनीता ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अदाकारा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उड़िया फिल्मों एवं टेलीविजन जगत में उनके विशाल योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा.
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि उनके निधन से उड़िया फिल्म जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता.