मुंबई : अभिनेत्री सोनम कपूर की मेहंदी पार्टी में सोमवार को उनके पिता अनिल कपूर, चचेरे भाई अर्जुन कपूर और बॉलीवुड की उनकी दोस्त-कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडिस ने धूम मचायी.
सोमवार को मेहंदी से पहले अभिनेत्री के जुहू स्थित घर में उत्सव हुआ जिसमें उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया था. वहीं, परिवार के अन्य सदस्य तथा दोस्तों ने मेहंदी समारोह में मेहंदी लगायी.
अभिनेत्री ने अपने मेहंदी समारोह में अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना. आयोजन स्थल बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पहुंचकर अनिल कपूर ने मुस्कराते हुए मीडियाकर्मियों की तरफ हाथ हिलाया.
इस समारोह में बोनी कपूर, जाह्नवी, खुशी, संजय कपूर उनकी पत्नी महीप कपूर, बेटी सहान्या, मोहिता मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मौजूद थे. इस महोत्सव में रेखा, करण जौहर, रानी मुखर्जी, फराह खान, शिल्पा शेट्टी, सिद्धांत कपूर, डिजाइनर कुणाल रावल और मसाबा गुप्ता भी शामिल हुए.
Mumbai: Karan Johar, Abu Jani and Sandeep Khosla and Arjun Kapoor arrive for Sonam Kapoor's Mehendi ceremony. Sonam will get married to Anand Ahuja on May 8. #Mumbai pic.twitter.com/nd2EDF9Uza
— ANI (@ANI) May 7, 2018
सोनम अपने प्रेमी आनंद आहूजा से मंगलवार सुबह एक निजी में समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगी.