बिग बॉस 11 के चर्चित कपल पुनीश शर्मा और बंदिगी कालरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों खबरें थी कि हंगामा करने के चलते पुनीश और बंदिगी को घर से निकाल दिया गया है. कहा जा रहा था कि बंदिगी के घर पर दोनों रह रहे हैं और दोनों देर रात तक पार्टी करते हैं. नशे की हालात में दोनों के शोर-शराबे से आसपास रहनेवाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी. जिसके चलते सोसाइटी के सेक्रटरी ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें बिल्डिंग से जाने केलिए कह दिया. लेकिन अब दोनों ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बंदिगी कालरा ने कहा,’ घर से निकालने की बातें अफवाह है, पता नहीं लोगों को हमारे बारे में ऐसी झूठी बातें फैलाने में क्या मजा आता है. मैं इस तरह की बातों पर हैरान हूं. बिग बॉस के घर के अंदर रहते हुए भी मुझे घर से निकालने की बात कही गई थी और अब भी वैसा ही कहा जा रहा है.’
उन्होंने आगे कहा,’ मुझे समझ नहीं आता है कि लोग ऐसी रिपोर्ट कैसे कर सकते हैं. यह बातें पूरी तरह से बकवास है.’ बंदिगी ने कहा,’ मुझे समझ नहीं आता लोग मेरे पीछे क्यों पड़े हुए हैं. मैं अपने घर पर ही हूं. मुझे नहीं पता कि लोगों के पास इस तरह की खबरें कहां से आती है.’ बंदिगी ने पुनीश के साथ रहने वाली खबरों को भी महज अफवाह बताया.
वहीं पुनीश ने बॉलीवुडलाइफ से हुई बातचीत में कहा था, ये किसी का बेहूदा मजाक है. ऐसी खबरें पूरी तरह से झूठी है. जिस किसी ने भी ऐसी खबरें फैलाई है वे झूठ बोल रहे हैं. मैं होटल में हूं मगर अकेले रहता हूं. मैं कभी बंदिगी के साथ लिव इन में नहीं रहा. किसी ने वाहियात मजाक किया है हमारे साथ.’