37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Agra Assembly Chunav: वैश्य राजधानी कही जाती है आगरा उत्तर विधानसभा सीट, 2019 के उपचुनाव में भी जीती BJP

2019 के उपचुनाव में फिर से बीजेपी के प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने यहां से अपनी जीत दर्ज कराई. इस सीट को वैश्य राजधानी भी कहा जाता है. इस सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान है.

Agra North Vidhan Sabha Chunav: आगरा जिले की उत्तरी विधानसभा पर दो ही पार्टियों का ज्यादा जलवा रहा है. जिसमें पहली कांग्रेस और दूसरी बीजेपी है. 1985 के पहले इस सीट पर कांग्रेस का राज था. उसके बाद से फिर बीजेपी का सीट पर कब्जा हो गया. इस सीट से आगरा के स्वर्गीय विधायक जगन प्रसाद गर्ग पांच बार बीजेपी से जीतकर विधायक बने. उनके निधन के बाद 2019 के उपचुनाव में फिर से बीजेपी के प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने यहां से अपनी जीत दर्ज कराई. इस सीट को वैश्य राजधानी भी कहा जाता है. इस सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान है.

आगरा उत्तर सीट का सियासी इतिहास

  • 1952- बाबूलाल मित्तल- कांग्रेस

  • 1957- अदिराम सिंघल- कांग्रेस

  • 1962- बालोजी अग्रवाल- कांग्रेस

  • 1967- रमाशंकर अग्रवाल- भारतीय जनसंघ

  • 1969, 1974- प्रकाश नारायण गुप्ता- कांग्रेस

  • 1977- सुरेंद्र कुमार सिंधु- कांग्रेस

  • 1980- ओम प्रकाश जिंदल- कांग्रेस

  • 1984- सतीश चंद्र गुप्ता- कांग्रेस

  • 1989, 1991, 1993, 1996- सत्य प्रकाश विकल- बीजेपी

  • 1998, 2002, 2007, 2012, 2017- जगन प्रसाद गर्ग- बीजेपी

  • 2019- पुरुषोत्तम खंडेलवाल- बीजेपी

Also Read: Agra Assembly Chunav: आगरा साउथ सीट पर BJP का कब्जा बरकरार… तो, इस बार हैट्रिक के आसार?
आगरा उत्तर सीट के जातिगत समीकरण

  • उत्तर विधानसभा को वैश्य बाहुल्य सीट माना जाता है.

  • यहां वैश्य मतदाता गेमचेंजर की भूमिका में रहते हैं.

आगरा उत्तर सीट के मतदाता

  • कुल मतदाता- 4.30 लाख

  • पुरुष- 2.33 लाख

  • महिला- 1.97 लाख

  • नए वोटर- 18 हजार

आगरा उत्तर सीट की जनता के मुद्दे

  • कई मलिन बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं नहीं.

  • युवाओं को रोजगार के पर्याप्त साधन नहीं हैं.

(इनपुट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें