Job Opportunity: आज के दौर के युवा को नौकरी की काफी जरूरत होती है. स्कूली और कॉलेज की शिक्षा के बाद भी कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से अच्छी सैलरी वाले जॉब को लेकर मशक्कत करते नजर आते हैं. जो कोई भी नौकरी की तलाश कर रहा है, उसे लेने से पहले वेतन, काम की स्थिरता और आकर्षक लाभों की जांच करता है. आज हम आपको यहां ऐसे जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने पर हर दिन आपको मिलेंगे 36000 रुपये, और ऐसे में आपकी महीने की सैलरी होगी करीब 4 लाख रुपये.
एक दिन की सैलरी 36 हजार रुपये
सुनने में आपको यह बात बेशक अजीब लग रही होगी, पर है बिल्कुल सच. यह अनोखी नौकरी स्कॉटलैंड (Scotland) में है. द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार इस नौकरी का विज्ञापन जारी किया गया है, जो स्कॉटलैंड में एबरडीन (Aberdeen) के तट पर उत्तरी सागर (North Sea) में स्थित एक ऑफशोर रिगर की पोस्ट के लिए है. ऑफशोर रिग समुद्र में स्थित एक विशाल स्ट्रक्चर होता है जिसका इस्तेमाल कुओं को ड्रिल करने, तेल और गैस को निकालने और रिफाइनिंग डिपो में भेजे जाने के लिए किया जाता है.
1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी सैलरी
नौकरी में एक दिन की शिफ्ट 12 घंटे होगी और इसके लिए आपको कोई 5-10 हजार नहीं बल्कि दिन के 36 हजार रुपये से भी ज्यादा दिए जाएंगे. अगर नौकरी करने वाला शख्स 2 साल तक यहां टिक गया और 6-6 महीने की 2 शिफ्ट उसने पूरी कर ली, तो उसकी सैलरी £95,420 यानि भारतीय मु्द्रा में करीब 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. अब तक इस नौकरी को ऑफर करने वालों का नाम तो नहीं पता, लेकिन ये खुद को एनर्जी मार्केट का बड़ा प्लेयर बता रही है.
कौन कर सकता है नौकरी?
अगर आपके मन में इस मोटी कमाई वाली नौकरी को ज्वाइन करने का ख्याल उठ रहा है, तो हम आपको बता दें कि यह नौकरी, अपने आकर्षक वेतन और भत्तों के बावजूद सभी के लिए नहीं है. इसके लिए आपके पास आपके तकनीकी और सुरक्षा प्रशिक्षण में BOSIET, FOET, CA-EBS और OGUK जैसी कठिन टेक्निकल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके अलावा आपको ऑफशोर जॉब के लिए कठिन हालात में रहने लायक सेहत के लिए मेडिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी पास करना होगा.
शायद यही वजह है कि इस नौकरी का विज्ञापन 24 दिन पहले पोस्ट किए जाने के बावजूद अब तक पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार नहीं मिल पाए हैं. विज्ञापन के मुताबिक 5 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जिसका अर्थ है कि लोग नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं.