profilePicture

हैरान कर देगी Topper की ये बात, UPSC की तैयारी में ChatGpt को लेकर किया खुलासा

Harshita Goyal UPSC Exam Tips: यूपीएससी की तैयारी में भी चैट जीपीटी की मदद ली जा सकती है. खुद यूपीएससी टॉपर ने इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया है. ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल करने वाली हर्षिता गोयल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पारंपरिक नोट्स, मॉक इंटरव्यू और अखबारों के अध्ययन के साथ-साथ एक आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया था.

By Shambhavi Shivani | August 13, 2025 8:26 PM
an image

Harshita Goyal UPSC Exam Tips: आज के समय में बच्चों को कोई स्कूल प्रोजेक्ट बनाना हो या किसी व्यक्ति को अपने दफ्तर का काम निपटाना हो, हर कोई चैट जीपीटी की मदद ले रहे हैं. हालांकि, कई लोग इसे सही ठहराते हैं तो कई इसे गलत बताते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यूपीएससी की तैयारी में भी चैट जीपीटी की मदद ली जा सकती है. खुद यूपीएससी टॉपर ने इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया है. 

Harshita Goyal UPSC Exam Tips: तकनीक का लिया सहारा

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2024) में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल करने वाली हर्षिता गोयल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पारंपरिक नोट्स, मॉक इंटरव्यू और अखबारों के अध्ययन के साथ-साथ एक आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया था. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू की तैयारी के लिए उन्होंने ChatGPT का इस्तेमाल किया था. 

UPSC Preparation: चैट जीपीटी की मदद से की यूपीएससी की तैयारी

यूपीएससी टॉपर हर्षिता (UPSC Topper Harshita Goyal) ने बताया कि उन्होंने ChatGPT का इस्तेमाल कर अपने UPSC इंटरव्यू की तैयारी को अधिक स्मार्ट, इंटरैक्टिव और प्रभावी बनाया. कहा कि इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी के लिए उन्होंने ChatGPT से मॉक क्वेश्चन-आंसर सेशन कराए. इससे उन्हें सभी विषयों पर गहराई से सोचने का मौका मिला.

Interview Preparation: इंटरव्यू की तैयारी के लिए ChatGPT के फायदे

हर्षिता का कहना है कि ChatGPT की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो तुरंत और कई प्रकार के प्रश्न तैयार कर सकता है. मैं चैट जीपीटी से यूपीएससी संबंधित सवाल बनाने को बोलती थी और वो मौजूदा घटनाओं, पर्सनैलिटी बेस्ड प्रश्नों और सिचुएशनल एनालिसिस संबंधित सवाल तैयार कर देता था. ChatGPT से मुझे इंटरव्यू का रिहर्सल करने में मदद मिली. इसी के साथ चैट जीपीटी फीडबैक भी देता था. 

Harshita Goyal UPSC Exam Tips: टॉपर ने बताया अपना अनुभव

हर्षिता ने साफ कहा कि उन्होंने ChatGPT को अपनी तैयारी का एक छोटा सा हिस्सा बनाया न कि पूरी तैयारी का आधार. साथ ही उन्होंने सिर्फ इंटरव्यू की तैयारी इसके सहारे की न कि मुख्य और प्रीलिम्स परीक्षा की. यूपीएससी की तैयारी के लिए छात्र पारंपरिक चीजें जैसे कि नोट्स, अखबार और मेंटर्स के मार्गदर्शन पर ही भरोसा करें. 

UPSC Exam: तकनीक की मदद से पढ़ाई

हर्षिता गोयल का अनुभव यह साबित करता है कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में भी आधुनिक तकनीक की समझदारी से मदद ली जा सकती है. उन्होंने अपने अनुभव से यह संदेश दिया कि पारंपरिक मेहनत और आधुनिक तकनीक का संतुलन सफलता की कुंजी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- Google में 1.6 Crore की सैलरी, IIT नहीं, इस साधारण कॉलेज से हुई पढ़ाई 

यह भी पढ़ें- यूपीएससी की तैयारी के लिए क्या बहुत जरूरी है Test Series और Mock Test? जानिए टॉपर्स की राय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version