नेताजी की जयंती पर WhatsApp-Facebook के लिए 30 बेस्ट कोट्स

Subhas Chandra Bose Quotes: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार आज भी हमें हिम्मत के साथ आगे बढ़ना सिखाते हैं. नेताजी के कोट्स हर युवा को अपने लक्ष्य के लिए निडर होकर आगे बढ़ने और अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देते हैं.

Subhas Chandra Bose Quotes: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के सबसे निडर और इंस्पिरेशनल नेताओं में से एक थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया. नेताजी सिर्फ भाषण देने वाले नेता नहीं थे, बल्कि उन्होंने खुद आगे बढ़कर देश की रक्षा की और देशवासियों को भी साथ चलने की प्रेरणा दी. उनका मानना था कि आजादी आसानी से नहीं मिलती (Subhas Chandra Bose Quotes), इसके लिए हिम्मत, त्याग और एकता की जरूरत होती है. नेताजी युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत मानते थे.

वे कहते थे कि अगर युवा जाग जाएं, तो कोई भी ताकत भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है. आजाद हिंद फौज बनाकर उन्होंने यह दिखा दिया कि डिसप्लिन और सेल्फ-कॉन्फिडेंस से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. आज भी नेताजी के विचार हमें सच्चाई, हिम्मत और देशप्रेम का रास्ता दिखाते हैं. उनके कोट्स (Subhas Chandra Bose Quotes) हमें यह सिखाते हैं कि डर से बाहर निकलकर अपने देश और सपनों के लिए खड़ा होना कितना जरूरी है. यही वजह है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचार आज भी हर भारतीय के दिल में जोश और प्रेरणा भर देते हैं. आइए जानते हैं कि 30 इंस्पिरेशनल कोट्स (Subhas Chandra Bose Quotes).

Subhas Chandra Bose Quotes: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 30 इंस्पिरेशनल कोट्स

1 – तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.

2- जीवन में संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी.

3- आजादी भीख में नहीं मिलती, इसे छीनना पड़ता है.

4- सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और चुप रहना है.

5-देशभक्ति सिर्फ शब्दों से नहीं, कर्म से दिखाई देती है.

6- एक सैनिक कभी हार नहीं मानता, वह या तो जीतता है या शहीद होता है.

7- स्वतंत्रता का रास्ता बलिदान से होकर जाता है.

8- जब तक भारत के लोग खुद खड़े नहीं होंगे, तब तक कोई उन्हें आगे नहीं बढ़ा सकता.

9- साहस वही है जो डर के बावजूद आगे बढ़े.

10-अपने लक्ष्य के लिए जीना ही सच्चा जीवन है.

11- कायरता किसी भी रूप में देश के लिए अभिशाप है.

12- अगर तुम्हारे अंदर देश के लिए मरने का जज्बा है, तो तुम्हें कोई नहीं रोक सकता.

13 – आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार आत्मविश्वास है.

14- इतिहास गवाह है कि क्रांति बिना त्याग के नहीं आती.

15- जिस दिन भारत जाग गया, उस दिन कोई ताकत उसे रोक नहीं पाएगी.

16- नफरत से नहीं, संकल्प से क्रांति आती है.

17- महान सपने देखने वालों के ही सपने पूरे होते हैं.

18 – देश पहले, बाकी सब बाद में.

19 – अपने कर्तव्य से पीछे हटना सबसे बड़ा पाप है.

20- बलिदान का कोई विकल्प नहीं होता.

21 -जो राष्ट्र अपने नायकों को भूल जाता है, उसका भविष्य अंधकारमय होता है.

22 -कठिनाइयां ही इंसान को मजबूत बनाती हैं.

23 – हर भारतीय के दिल में आजादी की आग जलनी चाहिए.

24 -बिना संघर्ष के कुछ भी महान नहीं मिलता.

25 -देश के लिए जीना और मरना ही सच्चा सम्मान है.

26- समय आ गया है कि हम खुद अपने भाग्य का निर्माण करें.

27- स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है.

28- एकता में ही राष्ट्र की शक्ति छिपी है.

29- जब इरादे मजबूत हों, तो रास्ते खुद बन जाते हैं.

30- भारत को कोई शक्ति तब तक गुलाम नहीं रख सकती, जब तक भारतीय खुद न चाहें.

यह भी पढ़ें: Subhash Chandra Bose Essay in Hindi: नेताजी की सोच, नया भारत! स्कूल में टॉप करने वाला निबंध

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Smita Dey

स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >