विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मीडिया का महाकुंभ, फैशन शो से रील मेकिंग तक

Vivekananda Global University: कैमरा, कंटेंट और क्रिएटिविटी का धमाका करने के लिए तैयार हो जाइए. विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर एक बार फिर युवाओं की जबरदस्त क्रिएटिव एनर्जी का गवाह बनने जा रही है. 27 और 28 जनवरी 2026 को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग लेकर आ रहा है दो दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटी मीडिया फेस्ट “मीडिया-वर्स”.

Vivekananda Global University: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर एक बार फिर युवाओं की क्रिएटिव एनर्जी का गवाह बनने जा रही है. विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से 27 और 28 जनवरी 2026 को दो दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटी मीडिया फेस्ट “मीडिया-वर्स” का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह फेस्ट खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो मीडिया की दुनिया में कुछ अलग करना चाहते हैं और अपनी प्रतिभा को खुलकर दिखाने का मंच ढूंढ रहे हैं.

“मीडिया-वर्स” को एक इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के अलग अलग विश्वविद्यालयों से छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे. यहां मुकाबला सिर्फ जीतने का नहीं होगा, बल्कि सीखने और खुद को बेहतर साबित करने का भी होगा. अलग अलग बैकग्राउंड से आए स्टूडेंट्स जब एक ही मंच पर अपनी सोच और स्किल्स दिखाएंगे, तो अनुभव भी उतना ही खास होगा.

Vivekananda Global University में फैशन शो से रील मेकिंग

इस मीडिया फेस्ट में फैशन शो, एड मैड, फिल्म मेकिंग और रील मेकिंग जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. फैशन शो में स्टूडेंट्स अपनी प्रेजेंटेशन और स्टाइल का जलवा दिखाएंगे. एड मैड प्रतियोगिता में क्रिएटिव सोच और ब्रांड सेंस की असली परीक्षा होगी. फिल्म और रील मेकिंग में कहानी, कैमरा और एडिटिंग स्किल्स का शानदार मेल देखने को मिलेगा. ये सभी इवेंट्स आज के डिजिटल और मीडिया इंडस्ट्री की जरूरतों से सीधे जुड़े हुए हैं.

मिस इंडिया ग्लैम

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि 2026 की मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान, खुशी बड़ाया होंगी. उनकी मौजूदगी युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी, खासकर उन छात्रों के लिए जो मीडिया, फैशन और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर करियर बनाना चाहते हैं. वहीं समापन सत्र में मशहूर बैंड ‘सादगी’ की लाइव परफॉर्मेंस होगी, जो पूरे फेस्ट का सबसे बड़ा आकर्षण मानी जा रही है. म्यूजिक और एनर्जी के साथ फेस्ट का शानदार समापन होगा.

मिलेगा इंडस्ट्री जैसा अनुभव

विभागाध्यक्ष और आयोजकों के मुताबिक “मीडिया-वर्स” का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं है. इसका असली उद्देश्य छात्रों को किताबी ज्ञान से आगे ले जाकर प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस देना है. इस फेस्ट के जरिए छात्र टीमवर्क, लीडरशिप, टाइम मैनेजमेंट और इनोवेशन जैसी जरूरी स्किल्स सीखेंगे. साथ ही मीडिया इंडस्ट्री की असली जरूरतों को भी करीब से समझ पाएंगे.

यह भी पढ़ें: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सर्टिफिकेट और इनाम मिले दोनों

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >