Central Bank recruitment : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मार्केटिंग ऑफिसर समेत 350 वेकेंसी

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैटेगरी के तहत मार्केटिंग और फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के 350 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है.

Central Bank recruitment : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैटेगरी के तहत नियमित आधार पर मार्केटिंग ऑफिसर एवं फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के 350 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. आप अगर निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं, तो बैंकिंग सेक्टर में जॉब हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

कुल पद 350

मार्केटिंग ऑफिसर   (स्केल I) 300
फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल III) 50
आरक्षित पदों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आवश्यक योग्यता

मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए एआइसीटीइ/ यूजीसी से मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से फुल टाइम ग्रेजुएशन एवं बिजनेस एनालिटिक्स में फुल टाइम एमबीए/ पीजीडी/ बिजनेस मैनेजमेंट में पीजीडी/पीजीपीएम/ मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ पीजीपीएम होना चाहिए. इसके साथ ही बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं एवं बीमा – बीएफएसआइ में दो वर्ष का कार्यानुभव आवश्यक है. अन्य पद की योग्यता का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.

इसे भी पढ़ें : Board Exam preparation : मोबाइल को पढ़ाई में बाधक नहीं, बनाएं स्मार्ट साथी

आयु सीमा

मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए आयु 22 से 30 वर्ष एवं फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के लिए 25 से 35 वर्ष होना चाहिए. अधिकतम आयु में मिलनेवाली छूट का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से होगा. एक घंटे की लिखित परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे,जिसमें 70 अंक के स्ट्रीम/कैटेगरी स्पेसिफिक प्रश्न एवं 30 अंक के बैंकिंग, वर्तमान आर्थिक परिदृश्य और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न होंगे. ऑनलाइन परीक्षा संभवतः फरवरी/मार्च 2026 में आयोजित की जायेगी.

ऐसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 3 फरवरी, 2026.
विवरण देखेंhttps://centralbank.bank.in/sites/default/files/Recruitment%20of%20Foreign%20Exchange%20officer%20in%20Scale%20III%20%26%20Marketing%20officer%20in%20Scale%20I%20in%20Specialist%20category.pdf

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prachi Khare

Sr. copy-writer. Working in print media since 15 years. like to write on education, healthcare, lifestyle, fashion and film with the ability of produce, proofread, analyze, edit content and develop quality material.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >