34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी के आवेदन में आज से करें करेक्शन, तीन दिन खुली रहेगी करेक्शन विंडो

CUET PG - सीयूईटी पीजी- 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की खातिर करेक्शन विंडो खोल दी गई है. कैंडिडेट 13 फरवरी तक अपने एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी किया जाएगा. आवेदन करने वाले छात्रों के लिए तीन दिन तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी.

CUET PG 2024 CORRECTION WINDOW: सीयूईटी पीजी- 2024 का आवेदन करने वालों के लिए करेक्शन विंडो खोल दी गई है. यह करेक्शन विंडो तीन दिनों तक खुली रहेगी. अर्थात कैंडिडेट 13 फरवरी तक अपने एप्लीकेशन में निर्धारित सुधार कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट करना होगा. इस वेबसाइट पर जाकर 11 फरवरी से 13 फरवरी के बीच सीयूईटी पीजी– 2024 के कैंडिडेट अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं. आवेदन पत्र में गलतियों को सुधारना इसलिए ज्यादा जरूरी है कि यदि यह गलतियां रह जाती हैं तो एनटीए के द्वारा आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा. इसलिए सीयूईटी पीजी- 2024 के कैंडिडेट अपने आवेदन पत्र को बारीकी से देख लें. और यदि कोई गलती रह गई हो तो उसमें निर्धारित समय के अंदर सुधार कर लें.

दोबारा नहीं मिलेगा मौका

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन में जिन गलतियों को सुधारा जा सकता है उनमें कैंडिडेट का नाम, पेरेंट्स का नाम, जन्मतिथि, जाति साथ ही अन्य डिटेल्स शामिल हैं. इन गलतियों को सुधारे जाने के बाद कैंडिडेट्स को फिर दोबारा गलतियों में सुधार का मौका नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नहीं दिया जाएगा. इसलिए 13 फरवरी तक समय है, जब तक आप आवेदन पत्र में सुधार कर उसे दोबारा सबमिट कर सकते हैं. इसके बाद कलेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट करें.

  • इसके होमपेज पर जाकर CUET PG 2024 Application Correction Window को क्लिक करें.

  • निर्धारित जगह पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन पर क्लिक करें.

  • अब आप अपने एप्लीकेशन में जो भी सुधार करने हों वह कर सकते हैं.

  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके पेज का प्रिंट आउट रख लें.

Also Read: JEE MAINS 2024: जेईई मेंस के जनवरी सेशन का रिजल्ट कल, छात्र ऐसे कर सकेंगे चेक
11 मार्च से 28 मार्च तक परीक्षा

सीयूईटी पीजी- 2024 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा इस वर्ष 11 मार्च से 28 मार्च तक किया जा रहा है. यह परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:00 बजे से, दूसरी पाली में दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगी. तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6:15 तक होगी. यह परीक्षा तीन शिफ्टों में ली जा रही है, जिसके लिए एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा 7 मार्च को जारी किया जाने वाला है. इस एग्जाम के संबंध में अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें.

Also Read: CBSE Board exam 2024: सीबीएसई की नई गाइडलाइन से मिलेगा इन छात्रों को फायदा, जानें क्या है पूरा नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें