CBSE New Syllabus 2025-26: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 से 12 तक का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक इस पाठ्यक्रम को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर देख सकते हैं. सीबीएसई की अकादमिक निदेशक, डॉ. प्रज्ञा एम. सिंह के अनुसार, इस पाठ्यक्रम में शैक्षिक सामग्री, परीक्षा संबंधी विवरण, सीखने के परिणाम, अनुशंसित शिक्षण विधियां और मूल्यांकन रूपरेखा के विस्तृत दिशा-निर्देश शामिल हैं.
नए पाठ्यक्रम में क्या खास है?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जारी किए गए 2025-26 शैक्षणिक सत्र के नए पाठ्यक्रम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जो आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित हैं. बोर्ड ने विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस नए पाठ्यक्रम के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें और शिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और छात्र-केंद्रित बनाएं.
स्किल्स पर दिया जाएगा विशेष जोर
सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि वे अनुभवात्मक शिक्षण (Experiential Learning), कौशल-आधारित मूल्यांकन (Skill-Based Assessment) और अंतरविषयक दृष्टिकोण (Interdisciplinary Approach) को अपने शिक्षण में शामिल करें. इससे छात्रों को केवल रटने के बजाय विषयों की गहरी समझ विकसित करने और उनका वास्तविक जीवन में व्यावहारिक उपयोग करने में मदद मिलेगी. इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों की संज्ञानात्मक समझ (Cognitive Understanding) और समस्या समाधान क्षमता (Problem-Solving Skills) को बढ़ाना है, जिससे वे अधिक आत्मनिर्भर और रचनात्मक बन सकें.
कैसे डाउनलोड करें CBSE का नया सिलेबस ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं.
- “शैक्षणिक वेबसाइट” विकल्प का चयन करें.
- “शैक्षणिक” सेक्शन में जाकर “पाठ्यक्रम” लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नोटिस पीडीएफ खुलेगा, उसमें दिए गए पाठ्यक्रम के लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी कक्षा के अनुसार (कक्षा 9-10 या कक्षा 11-12) सही विकल्प चुनें.
- खुलने वाले पाठ्यक्रम पृष्ठ को ध्यानपूर्वक देखें और आवश्यक जानकारी प्राप्त करें.
- भविष्य के उपयोग के लिए सिलेबस का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.
अब साल में 2 बार होगी परीक्षा
CBSE ने 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराने का प्रस्ताव दिया है. अगर यह लागू होता है, तो परीक्षा प्रणाली में कई बदलाव होंगे. पहली परीक्षा के बाद पास सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा. अगर कोई छात्र दूसरी परीक्षा नहीं देता, तो वह डिगी लॉकर से अपने अंकों का विवरण लेकर कक्षा 11 में दाखिला ले सकता है. पास सर्टिफिकेट केवल दूसरी परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा. दो बार परीक्षा होने के कारण परीक्षा शुल्क बढ़ाया जाएगा, और स्कूलों को छात्रों की सूची बोर्ड को जमा करनी होगी.
Also Read: PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना की अंतिम तारीख कल, जल्द करें रजिस्ट्रेशन